रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरूवार को दिवंगत रूपेश पांडेय की माता उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और 5 लाख रूपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा प्रदत्त एक लाख रूपए का भी चेक सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन ने दिवंगत रूपेश के परिजनो से कहा कि दुख की घडी में आप अकेले नहीं है। सरकार आपके साथ खड़ी है। आपकी जो भी समस्या या जरूरत होगी, उसे सरकार हर संभव पूरा करने की काेशिश करेगी।
सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार के स्तर से हत्या की जांच हर दृष्टि से की जा रही है। हत्या के कारण और इसमें शामिल लोगो के संबंध में जल्द ही खुलासा होगा। हत्याकांड में जो भी दोषी पाए जांएगे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हर हाल में आपको इंसाफ मिलेगा। मौके पर मंत्री चंपई सोरेन और बादल पत्रलेख, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उमाशंकर अकेला, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का, हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय, दिवंगत रूपेश के माता पिता सहित अन्य परिजन मौजूद थे।
उल्लेखनीय हो की सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदाय के युवकों के बीच किसी बात को लेकर हुई झड़प में पिटाई से रुपेश पांडेय की मौत हो गई थी। इस मामले को मॉब लिंचिंग बताया जा रहा था। घटना के बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव व्यापत हो गया था। वहीं रुपेश की मौत के बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर आंदोलन चलाया था।