पटना।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह से दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर अधिसूचित करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाने नाइट लैंडिंग और इसके विस्तार की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी बल दिया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि हवाई यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उड़ानों की संख्या बढ़ाने और अन्य विमानन कंपनियों की सेवाओं को दरभंगा एयरपोर्ट से जोड़ने की जरूरत है। दरभंगा को देश के प्रमुख शहरों से संपर्क स्थापित करने के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराना जरूरी है। मालूम हो कि 24 दिसंबर 2018 को दरभंगा एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान इसका नामकरण विद्यापति एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने दिया था। कार्यक्रम में मौजूद तत्कालीन केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी थी। यह प्रस्ताव फिलहाल लंबित है। मुख्यमंत्री नीतीश ने यह भी लिखा है कि विद्यापति केवल कवि मात्र नहीं थे। वे बिहार और मिथिला के दिलों में बसते हैं।