अमन की मां किरण देवी ने प्रस्तावक बन खरीदा नामांकन प्रपत्र
ramgarh news : बड़कागांव विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार गैंगस्टर अमन साहू का रास्ता धीरे-धीरे साफ होता दिखाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चुनाव लड़ने के लिए परमिशन हेतु अमन साहू के वकील हेमंत सिकरवार ने पिटीशन फाइल की थी। बुधवार को बहस के बाद हाईकोर्ट ने तकनीकी अड़चन को उठाया और कहा कि वह अमन साहू को सिर्फ नामांकन फाइल करने के लिए झारखंड नहीं भेज सकते। नॉमिनेशन फाइल करने के लिए दूसरे रास्ते को अपनाना होगा। अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने बताया कि इलेक्शन कमीशन के नियमानुसार अमन साहू अब एफिडेविट के आधार पर अपना नामांकन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने नॉमिनेशन फॉर्म को भरकर एफिडेविट के साथ अपने प्रस्तावक को बड़कागांव विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष भेजना होगा।
नामांकन प्रपत्र पर किरण देवी ने लिया अमन का हस्ताक्षर
बुधवार को अमन साहू की मां किरण देवी रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंची और उन्होंने बतौर प्रस्तावक अपने बेटे के लिए नामांकन प्रपत्र खरीदा। इस दौरान उनके साथ उनके दामाद भी मौजूद थे। इस पूरे मामले पर गैंगस्टर अमन साहू के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने बताया कि नामांकन प्रपत्र रायपुर (छत्तिसगढ़ ) पहुंच चुका है। वहां दस्तावेजों को पूरा किया जा रहा है। नॉमिनेशन फॉर्म पर अमन साहू ने अपना हस्ताक्षर बनाया है। उस फॉर्म के साथ जितने भी दस्तावेज संलग्न करने हैं, उसकी तैयारी की जा रही है। बड़कागांव विधानसभा में नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर तय है। उस दिन तक नामांकन दाखिल करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
अमन साहू पर दर्ज हैं कुल 160 प्राथमिकी
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का इतिहास पुलिस ने रिकॉर्ड में काफी बड़ा है। मुंबई के लॉरेंस बिश्नोई के साथ अमन साहू के संबंध हैं। अभी तक झारखंड और अन्य राज्यों को मिलाकर अमन साहू पर कुल 160 प्राथमिकी दर्ज है। नामांकन दाखिल करने के लिए उन सभी मामलों की जानकारी भी चुनाव आयोग को दिए जाने की तैयारी चल रही है। जितने मामले अमन साहू पर दर्ज हैं उससे ऐसा लगता है कि पूरे हिंदुस्तान में सबसे अधिक केस अमन साहू के खिलाफ ही दर्ज किया गया है।