.रिमांड पर पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए सारा वृतांत बताया
छपरा।
जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया गांव में एक वर्ष पूर्व हुए एक युवक राजा राय (21) की हत्या व अपहरण का मामला सुलझ गया है। इसका खुलासा पुलिस ने रविवार को किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा दवाब बनाने के बाद ताजपुर गांव के आरोपी अंकित सिंह और रवि सिंह ने 25 फरवरी को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था, जहां से 27 फरवरी को उन्हें रिमांड पर लिया गया था।
रिमांड पर पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए सारा वृतांत बताया। आरोपियों की निशानदेही पर एक कुंए के पास से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि दोनो आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या के मामले में शीघ्र चार्जशीट दाखिल होगी। वहीं आरोपियों के रिश्तेदारो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी 2020 को वे दोनो और राजा राय एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। वहां तीनो ने शराब पीकर फायरिंग की थी, जिसके बाद वहां पुलिस पहुंची गई थी, पुलिस के भय से तीनो चंवर में चले गए थे। इस दौरान सभी शराब के नशे में धुत थे। चंवर में सिगरेट जलाने के क्रम में कट्टा से गोली चल गई, जो राजा राय की कनपटी में लग गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। इस पर धबराकर दोनो आरोपियों ने अपने मामा और अन्य रिश्तेदारो को बुलाया तथा चंवर स्थित कुंए में शव को ठिकाने लगा दिया। कट्टे को कुए के पास जमीन में गाड़ दिया। फिर बचने के लिए दोनो योजना के तहत दो कार्टून शराब लेकर मोटरसाईकिल से बनियापुर के तरफ रवाना हुए। योजना के तहत उसके मामा ने पुलिस को शराब ले जाने की सूचना दे दी, जिसमें दोनो को शराब के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।