चतरा। भाकपा माओवादी संगठन के सैक सदस्य और 25 लाख के इनामी फरार गौतम पासवान के घर को बुधवार को चतरा पुलिस ने कुर्क किया है। कुर्क की कार्रवाई प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव स्थित ईनामी नक्सली के घर पर की गई है। बताया गया कि गौतम पासवान के खिलाफ राजपुर थाना (कांड संख्या 84/15) दर्ज मामले में प्रतापपुर पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गयी है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है। न्यायालय के निर्देश पर चल-अचल सम्पत्ति को जब्त कर जेसीबी से घर में लगे चौखट-दरवाजा को भी उखाड़ा गया। एसडीपीओ ने नक्सली को न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं सरेंडर करे। इससे पूर्व तीन जुलाई को पुलिस गौतम पासवान के घर पर इश्तेहार चस्पा आत्मसमर्पण करने के चेतावनी दी थी।
उल्लेखनीय है कि बीते एक अक्टूबर को चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी के 25 लाख के इनामी गौतम पासवान और इंदल गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। हालांकि, मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। सुरक्षाबलों ने इस दौरान नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया और सुरक्षा बलों से लूटी गई इंसास रायफल और 195 चक्र गोली सहित कई समान बरामद किये थे।