पूर्व विधायक गणेश गंझू समर्थकों के साथ आजसू में शामिल
Chatra: आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि टंडवा समेत राज्य के कई इलाके में लोग विस्थापन का दर्द सह रहे हैं और विस्थापन के खिलाफ आवाज उठाने पर आम आदमी के खिलाफ मुकदमा कराया जाता है। जनता शासन से डरी हुई है। झूठे एफआईआर से लोगों को डराया जा रहा है। हक और अधिकार देने की सरकार के पास न नीति है और नहीं नीयत।
सुदेश कुमार महतो शनिवार को टंडवा स्थित किशनपुर मैदान में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सिमरिया के पूर्व विधायक गणेश गंझू ने अपने हजारों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आजसू प्रमुख ने कहा कि स्थानीय, नियोजन और विस्थापन नीति बनाने का वादा कर सत्ता में आई सरकार इनमें से एक भी नीति नहीं बना पाई। आजसू पार्टी के प्रयास से विस्थापित ट्रिब्यूनल बनाने संबंधी अनुशंसा पर भी सकारात्मक पहल नहीं की गई।
सुदेश महतो ने कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग से कभी न पूरे होने वाले वादे किए। इनका इरादा कभी भी जनहित से जुड़े विषयों को सुलझाने का नहीं, बल्कि उन्हें और उलझाने का रहा है। जन भावनाओं से खेलना और आम जनता के हित से जुड़े विषयों पर राजनीतिक रोटी सेंकना ही ठगबंधन सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा है। यह वर्ष इनकी विदाई का वर्ष है।
पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक गणेश गंझू ने कहा कि आजसू पार्टी जनता के हक अधिकार की बात करने वाली पार्टी है। सुदेश महतो के कार्यों और भविष्य को लेकिन इनकी दूरदर्शी सोच से प्रभावित होकर आजसू पार्टी में शामिल हुआ हूं। पार्टी से जो भी दायित्व मिलेगा उसका निर्वहन करूंगा।