Chatra: हंटरगंज थाना क्षेत्र के नागर गांव के समीप चतरा गया मुख्य मार्ग एन एच 22 पर बुधवार की देर रात हुई एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में बिहार राज्य के गया जिला अंतगर्त डोभी थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के मो सरफुद्दीन अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र मो राजली, मो नेसार अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र मो शहंशाह एवं मो.महफूज अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र मो नेशार के रूप में पहचान हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृत तीनों युवक पटना में रहकर पढ़ाई करते थे। मोहर्रम की छुट्टी में घर आए हुए थे। इस दौरान तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर हंटरगंज मोहर्रम का जुलूस देखने आ रहे थे। मोहर्रम जुलूस को लेकर एन एच 22 पर जाम लगा हुआ था। सभी ट्रक बीच सड़क पर ही लगे हुए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार ने सड़क पर खड़े हाईवा में जबरदस्त टक्कर मार दी । स्थानीय लोगों को सहयोग से तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को गंभीर अवस्था में गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवा एवं बाइक को जप्त कर लिया है और शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। घटना के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृत युवक राजली अपने घर का सबसे छोटा पुत्र था। मोहम्मद शहंशाह 6 बहनों में इकलौता भाई था और मोहम्मद जुनैद अपने तीन भाइयों में मांझिल था। दोस्तों की मौत हो जाने से गांव में मातम छाया हुआ है। तीनों दोस्तों का जनाजा एक साथ गांव से निकलने से हर लोगों की आंखें नम हो गई।जनाजे में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।तीनों दोस्तों को बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।