Chatra : जिले के टंडवा में संचालित एनटीपीसी प्लांट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की वजह से प्लांट में चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए एनटीपीसी के जीएम ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है।
जानकारी अनुसार नॉर्थ करणपुरा थर्मल पावर में भेल कंपनी के स्टोर के पास शुक्रवार को इलेक्ट्रिकल कार्य के दौरान लापरवाही से केबल में आग लग गई, जिससे भेल कंपनी के एलडीपीई तीन से स्टोर सात तक रखे गए सामानों में भीषण आग लग गई।आग लगने और कोयले की लपटों से पूरा इलाका धुएं से भर गया है। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के लोगों को धुएं से सांस लेने में दिक्कतें हो रही है। बताया जा रहा कि घटना के लगभग 45 मिनट बीत जाने पर भी आग बुझाया नहीं जा सका है।फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का हर संभव कर रही प्रयास, मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां बुलाई गई है, जिनके सहारे आग बुझाने का किया जा रहा है प्रयास।
इस घटना में भेल कंपनी को लगभग पांच करोड़ का नुकसान हुआ है। आग की चपेट में भवानी कंपनी का कुछ रखा सामान भी जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद आग और उड़े धुएं के गुब्बार से आस पास के लोगों को जहां गर्मी की तपिश का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों का जीना मुहाल हो गया है। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।