कोडरमा।
एसपी एहतेशाम वकारिब ने जिले के छह थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। बदले गए थाना प्रभारियों में एक थाना को छोड़कर अन्य पांच थानों की कमान हाल ही में सब इंस्पेक्टर के पद पर बहाल हुए नए पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के उपरांत सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए तबादला आदेश में नवलसाही थाने के थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अब्दुल्ला खान को जयनगर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। वही जयनगर थाने में पदस्थापित थाना प्रभारी श्याम लाल यादव को पुलिस केंद्र कोडरमा भेजा गया है। मरकच्चो थाना के पुअनि सुमित साहू काे सतगावां थाना प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गई है।वही जयनगर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विशाल पांडे को तिलैया डैम ओपी का प्रभारी बनाया गया है। कोडरमा थाने में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर धनेश्वर कुमार को नवलसाही का थाना प्रभारी बनाया गया है। चंदवारा थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर आनंद मोहन कुमार ढाब थाना के प्रभारी बनाए गए हैं। उल्लेखनीय हो की ढाब थाना प्रभारी का पद कुछ दिनों से खाली पड़ा हुआ था। इसके अलावामहिला थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर प्रियंका कुमारी को वहां का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। तिलैया थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अमृता खलको को एससी/ एसटी थाना का प्रभारी बनाया गया है।
सतगावां थाना प्रभारी के प्रभारी संजय कुमार शर्मा के अलावा महिला थाना प्रभारी शिवबालक प्रसाद यादव, ओपी प्रभारी तिलैया डैम हर दुगनहोरो, एससी एसटी थाना प्रभारी अरुण कुमार पटेल को वहां से हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि दारोगा पद पर बहाल किए गए पदाधिकारियों ने हाल ही में जिले में अपने 1 साल का प्रशिक्षण अवधि पूर्ण किया है। गत दिनों एसपी एहतेशाम वकारी ने प्रोबेशनर दारोगा के साथ बैठक में प्रशिक्षण पूर्ण कर लेने खुशी जताते हुए उन्हें नई जिम्मेवारी देने की बात कही थी। जिले के छह थाना प्रभारी का हुआ तबादला एक को छोड़कर सभी भेजे गए पुलिस लाइन