नवादा।
जिले के हिसुआडीह में संचालित चांदनी क्लीनिक नर्सिंग होम को स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में मंगलवार को सील कर दिया गया। सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। नर्सिंग होम का बोर्ड भी हटा दिया गया है।
मालूम हो कि नर्सिंग होम में एक आप्रशिक्षित नर्स फूलन देवी व झोलाछाप डॉक्टर परमानंद शर्मा ने अवार्शन के लिए 5 माह की गर्भवती महिला को भर्ती किया था, जिसकी मौत सोमवार की देर शाम हो गई थी। इसको लेकर परिजनों ने वहां खूब हंगामा किया था। बताया जाता है कि गर्भपात के लिए महिला से 10 हजार रूपए वसूला गया था और उसे कई तरह के इंजेक्शन लगा दिया।इससे महिला की हालत बिगड़ने लगी। तक स्थिति को भांगते हुए महिला को टेंपो में लादकर हटाने का भी प्रयास किया गया, तभी महिला की मौत हो गई। परिजनों के आने की सूचना पर आरोपित नर्स व झोलाछाप डॉक्टर नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गए। घटना के बाद नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई की गई। इस मौके पर मौजूद सदर अस्पताल के डॉक्टर ब्रिज बिहारी सिंह ने बताया कि ताला तोड़कर नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण से प्रतीत होता है कि यहां फर्जी तरीके से गर्भपात और डिलीवरी कराया जाता है। मौके पर अंचला अधिकारी सहित थाना अध्यक्ष डॉ योगेंद्र प्रसाद, डॉक्टर स्वीटी कुमारी, राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now