चाईबासा: जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए 11 किलो के दो आईईडी लगाया था लेकिन बम निरोधक दस्ता ने उसी स्थान पर आईईडी को नष्ट कर दिया। साथ ही टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में बनाए गए नक्सली कैंप को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरु से लोवावेड़ा के बीच जंगली पहाड़ी क्षेत्र में छह और पांच केजी का दो आईईडी बम को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है। बाद में बम को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की मदद से सुरक्षात्मक तरीके से विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्हाहका और प्रधानघाट के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में पुराना नक्सलियों द्वारा अस्थाई कैंप बनाया था, जिसमें 25 से 30 नक्सलियों के ठहरने की व्यवस्था की गयी थी। पुलिस ने उस कैंप को ध्वस्त कर दिया।
उल्लेखनीय है कि कोल्हान जंगल में बड़े माओवादी नेता सक्रिय हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षाबल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। दूसरी तरफ माओवादी पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट कर रहे हैं लेकिन सुरक्षाबल के जवान हर बार नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं।