Chaibasa: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर पंडित को चार हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नाजिर मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के पीछे स्थित किराए के मकान में रहता है। प्रखंड कार्यालय में नाजिर ने वीडियो ग्राफर विकास बोस उर्फ माना से 24 हजार 700 रुपये बिल पास कराने के एवज में आधे रकम की मांग की थी। मामला चार हजार रुपये पर तय हुआ।
इससे परेशान होकर विकास बोस ने इसकी शिकायत जमशेदपुर सोनारी स्थित एसीबी विभाग से की थी। मामले के सत्यापन के पश्चात गुरुवार को विकास बोस ने नाजिर को चार हजार रिश्वत दिया। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने नाजिर को रंगे हाथों पैसे लेते गिरफ्तार किया। इसके बाद एसीबी की टीम नाजिर को गिरफ्तार कर अपने साथ जमशेदपुर ले गई। एसीबी की टीम में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) डीएसपी विजय महतो, सीओ सुभाष कुमार महतो और अन्य शामिल थे।