रांची । चाईबासा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए हैं। घायल जवान सीआरपीएफ बटालियन के बताए जा रहे हैं। चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र की हुई इस घटना के बाद घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया और उन्हें घायल जवानों को रांची लाया गया है, जहां इनका इलाज किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के जवान चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जन बुरू में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान पर थे।इस इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी दौरान आईईडी विस्फोट हुआ है। जिसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय भी एक्टिव हो गया है। घटना के स्थान पर तुरंत ही चॉपर भेजे गए चॉपर से सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है।
नक्सलियों से मुठभेड़ जारी
घटना वाले स्थान पर भारी अतिरिक्त फोर्स भी भेजी गई है। कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। मामले पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी भी नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही हैं। सीआरपीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी है। आपको बता दें कि ये नक्सली प्रभावित इलाका है।कल ही एक बारूदी सुंरग की चपेट मे आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी।
सुरक्षा बल ने ग्रामीण को उस इलाके में जाने से मना कर दिया था।आज सुरक्षा बल को उस क्षेत्र मे नक्सली के हलचल की सुचना मिली थी ।सी आर पी एफ का एक दस्ता टोह लेने गया था ।सर्च के क्रम मे एक बारूदी सुरंग पर पैर आ जाने से यह घटना घटी ।विस्फोट के बाद नक्सली के द्वारा फायरिंग की गयी जवानो ने भी मुंहतोड जबाब दी ।समाचार लिखे जाने तक दोनो ओर से गोली बारी जारी है।मुख्यालय से अतिरिक्त जवानो को घटना स्थल की ओर रवाना किया गया है।