सहरसा।
कटिहार विधानसभा से चौथी बार भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए तारा किशोर प्रसाद को नवगठित सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनके पैतृक घर पर खुशी और वह जश्न का माहौल है। सहरसा के सलखुआ बाजार निवासी तारा किशोर प्रसाद को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बाजार व क्षेत्र में उनके शुभचिंतकों में काफी खुशी देखी जा रही है। उनके शुभचिंतक उनके पैतृक घर पर पहुंच कर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर व पटाखे छोड़कर जश्न मना रहे हैं। वहीं परिवार की महिलाएं भी खुशी से अभिभूत है।
उप मुख्यमंत्री बनाए गए प्रसाद सलखुआ बाजार स्थित एमएमडी मध्य विद्यालय से सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। तत्पश्चात उनके पिता गंगा प्रसाद 1966 में सपरिवार कटिहार चले गए। जहां रह कर उन्होंने एलएलबी तक की शिक्षा ग्रहण की। सूत्रों के अनुसार वे छात्र जीवन से ही संघ से जुड़े रहे। कर्मठता व मिलनसार स्वभाव उनकी पहचान है। क्षेत्र की जनता से उनका इस हद तक लगाव रहा है कि छोटे- बड़े कार्यक्रम में आमंत्रण मिलने पर वह पहुंचते रहे हैं। उनके पिता गंगा प्रसाद का कटिहार में बड़ा व्यवसाय रहने के बावजूद भी उन्होंने अपने पिता के व्यवसाय में हाथ नहीं बंटाया। शुरू से ही संघ से जुड़कर समाज सेवा में लगे रहे। इसी का परिणाम है कि 2005 से अब तक लगातार चार बार विधायक बनकर आज उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया है।