नई दिल्ली।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 15 जून के बीच आयोजित होगी और परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। जबकि 1 मार्च से ही प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी। कोई भी परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी।
मालूम हो कि सामान्यत: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होती है पर कोरोना के कारण इस बार विलंब से परीक्षाएं होंगी। परीक्षा की तिथियों को घोषित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण छात्रों -शिक्षकों को अनिश्चित स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी छात्रों की पढ़ाई के लिए शिक्षकों ने अथक प्रयास किया है। शिक्षकों ने नई तकनीक से शिक्षण के तरीके अपनाएं हैं। ऐसा परिवर्तन पहले नहीं देखा गया।
निशंक ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के लिए विभिन्न उपायों को अपनाया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि पढ़ाई की मूलभूत सुविधाओं के अंतर के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। छात्रों के मूल्यांकन के लिए लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करने में सीबीएसई सभी सहायता प्रदान करेगा। परीक्षाओं के लिए अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि छात्र आसानी से केंद्रों तक पहुंच सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परीक्षाओं के लिए सुरक्षित, तनावमुक्त और सुविधाजनक वातावरण तैयार करने के लिए सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे। तनाव महसूस होने पर कोई भी छात्र मनोदर्पण पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।