नवादा।
नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में दो सप्ताह पूर्व एक 25 वर्षीय युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना का वीडियो वायरल होने पर गुरूवार को थाने में मामला दर्ज कराया गया है। युवती के गांव के ही तीन मनचलो ने शौच के लिए गई युवती के बधार इलाके में पिस्तौल का भय दिखाकर 29 नवंबर को गैंगरेप किया था। मनचलो ने युवती को मुंह खोलने पर गोलियो से भून डालने की धमकी दी थी। भयवश युवती ने मुंह नहीं खोला। इधर मनचलो ने ब्लैकमेल करने की दृष्टि से बलात्कार का वीडियो वायरल कर दिया। इस पर युवती के पिता ने गांव के विकास कुमार, विक्की कुमार और चंदन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवती के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री 29 नवंबर की शाम को शौच के लिए निकली थी। आरोपियों ने उसके साथ वहां बलात्कार किया। घटना के बाद भी मनचले पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाब डालते रहे। पर युवती नहीं मानी। इस पर ब्लैकमेल करने की नियत से वीडियो वायरल कर दिया।
