Koderma News:- जिले के जयनगर प्रखंड के कोडरमा ताप विद्युत केंद्र में 1600 मेगावाट बिजली के उत्पादन के कार्य को लेकर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसको लेकर अलग-अलग लोगों की ओर से उक्त कार्य के लिए मटेरियल सप्लाई का काम स्थानीय लोगों के जरिये किया जा रहा है।

वहीं दो दिनों से प्लांट में निर्माण कार्य के लिए बालू के सप्लाई को लेकर दो गुटों में गहमागहमी और झड़प चल रही थी।
वहीं शुक्रवार की रात्रि मामला बढ़ जाने के कारण प्लांट के मुख्य द्वार के बाहर दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। बड़ी बात यह रही कि इस मारपीट के समय बरही विधायक मनोज कुमार यादव और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव भी घटनास्थल पर ही मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि उक्त मारपीट इन्हीं दोनों विधायकों के समर्थकों के बीच हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बरही विधायक मनोज कुमार यादव केटीपीएस प्लांट के पास पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं की ओर से प्लांट में बालू सप्लाई की बात की। वहीं जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो देर रात वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ केटीपीएस के पास पहुंचे, इसी बीच जानकारी पाकर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव भी वहां पहुंचे। जहां बातों ही बातों में दोनों विधायकों के कार्यकर्ताओं आपस में भीड़ गए। इस दौरान जमकर लाठीबाजी और पत्थरबाजी भी हुई।
जानकारी के अनुसार इस दौरान जिस वाहन से बरही विधायक मनोज कुमार यादव आए थे, पत्थरबाजी में उनके वाहन का शीशा भी टूट गया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, तिलैया डैम ओपी प्रभारी नवीन कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची।
पुलिस के वहां पहुंचते ही दोनों पक्ष के लोग वहां से फरार हो गए। इसके पश्चात उक्त स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इधर अहले सुबह एक पक्ष के बलराम राणा नामक व्यक्ति की ओर दूसरे पक्ष के छह लोगों पर नामजद तथा 40 से 50 अन्य लोगों के ऊपर जयनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
इधर शनिवार दोपहर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने केटीपीएस के समीप अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि प्लांट के अंदर चाहे मजदूरी हो या मटेरियल सप्लाई की बात हो प्राथमिकता स्थानीय और विस्थापितों को दी जाएगी। विधायक अमित कुमार यादव ने कड़े तेवर में दूसरे पक्ष के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्लांट में पहला हक़ विस्थापितों का है। कोई भी बाहरी यहां आकर अपना वर्चस्व कायम करने का काम न करे। अगर ऐसे लोग नहीं मानेंगे तो हम हर तरह से उनसे निबटने के लिए तैयार हैं। इधर दूसरे पक्ष के अरुण यादव ने भी जयनगर थाना में 4-5 लोगों पर 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।
मामला दर्ज कर लिया गया है, स्थिति सामान्य
घटना की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि घटना के पश्चात से ही उक्त स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उक्त क्षेत्र में धारा 126 लगा दी गई है। एक पक्ष का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामला दर्ज कर लिया गया है, कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामला शांत है। मौके पर सुरेश यादव, उमेश यादव, संजय साव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।