WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
छपरा।
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद व पप्पू यादव के खिलाफ अमनौर थाना में कोरोना महामारी में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र में खड़ी एम्बुलेंस को तोड़ फोड़ करने , हथियार केे बल फिरौती की मांग करने व जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव के पंचायत एम्बुलेंस संचालन समन्वयक राजन कुमार सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है। शनिवार को इस मामले को लेकर मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच की । मौके पर मौजूद संचालको, कर्मियों व कार्यकर्ताओं से पूछताछ किया। इन सभी का आरोप था कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पप्पू यादव ख़ोरी पाकर गोविंद अवस्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में चालीस से पचास लोगो के साथ घुसकर गार्ड से धक्का मुक्की की । साथ ही वहां खड़ी एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिरौती की मांग के साथ जान से मारने की धमकी दी।
गौरतलब हो की शुक्रवार को अमनौर के रास्ते सिवान शहाबुदीन के परिजनों से मिलने जा रहे पप्पु यादव को कार्यकर्ताओ ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के पीछे काफी संख्या में एम्बुलेंस छुपाए जाने की जानकारी दी थी। जिसके बाद पप्पू यादव वहाँ पहुँच तिरपाल से ढकी गई दो दर्जन से अधिक खड़ी एम्बुलेंस देखकर अवाक रह गए। मौके पर मीडिया को बुलाकर सरकारी व्यवस्था के विरुद्ध आवाज उठाने लगे। विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पर रखे गये दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस पर सवाल उठाते हुए सरकार व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गंभीर आरोप लगाया कि कोरोना काल में एमपीएलएडीएस के तहत खरीदे गए दर्जनों एम्बुलेंस यहां कैसे पड़े है। यह जांच का विषय है। यादव ने कहा की कोरोना काल मे एम्बुलेंस व ऑक्सीजन के आभाव में लोग दम तोड़ रहे है,। और दूसरी तरफ यहा भारी संख्या में एम्बुलेंस को छुपाया गया है। उन्होने इस मामले में सिविल सर्जन पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now