लॉस एंजेल्स।
अमेरिका में कोरोना संक्रमण की प्रभावी वैक्सीन अगले महीने अक्टूबर के अंत तक आ जाएगी। नवंबर महीने से वैक्सीन के वितरण की तैयारी भी शुरू हो गई है। अमेरिकी कंपनी के चेयरमैन ने गुरूवार को भरोसा जताते हुए कहा फाइजर अमेरिका की उन दो कंपनियो में एक है, जो नियमानुसार तीसरे क्लिनिकल ट्रायल में है। दूसरी कंपनी मोडरेना है। तीसरे क्लिनिकल ट्रायल में सब कुछ ठीक रहने पर वैक्सीन जारी की जा सकती है। ट्रम्प प्रशासन ने वैक्सीन के विकास और उत्पादन तथा वितरण के लिए उच्च स्तरीय ऑपरेशन रैप स्पीड का गठन किया है। वे हर हाल में राष्ट्रपति चुनाव से पहले विकसित करने के प्रयास में लगे है। इसके पूर्व अमेरिका की नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ एलर्जी और इंफेक्शियन डीजीज ने कहा था कि अमेरिका कंपनियों बायोटेक और फाइजर तीसरी क्लिनिकल ट्रायल में मुस्तैदी से जुड़ी है। उसने हेल्थ अधिकारियों से नवंबर में वैक्सीन वितरण की तैयारी करने को भी कहा था।
