रामगढ़। रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरुबन्दा में बुधवार की सुबह करीब 8 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक वैगनआर कार व यात्री बस के बीच हुई टक्कर के बाद कार में लगी आग से पांच लोग जिंदा जल गए। वहीं बस पर सवार यात्री घटना के बाद मची अफरा-तफरी के बीच बस पर सवार यात्री किसी तरह उतरकर अपनी जान बचाई। दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हुई है। घटना के बाद कार में आग लग गई। जिससे उसमें सवार लोगों को निकलने का मौका नही मिला और सभी कार में ही जिंदा जल गए। कार में सवार लोग पटना के बताए जा रहे है।
घटना के वक्त मसूलाधार बारिश होने के कारण स्थानीय लोग भी मौके पर नही पहुॅच पा रहे थें। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिए जाने के करीब सवा घंटे बाद दमकल वाहन मौके पर पहुॅच आग पर काबू पाया। सूचना पाकर रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार सदल-बल मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य में जुटे है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमी हुई है।
जानकारी अनुसार यात्री बस महाराजा धनबाद से रांची की ओर से जा रही थी। जबकि वैगनआर कार धनबाद की ओर से जा रही थी। कार की गति काफी तेज थी। घटनास्थल के समीप कार का चालक अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कार बस से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के चालक ने कार को बचाने की काफी कोशिश की। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार से इतनी तेज आग की लपटें निकलनी लगी की उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नही मिला। आग की लपटें बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बस भी पूरी तरह जल गई।