नवादा

हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचों निवासी शंकर महतो के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू कुशवाहा की राजगीर में धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया। घटना के विरोध में बुधवार को हिसुआ के पास आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक के परिजनों के अनुसार भूलन बिगहा निवासी गोवर्धन राजवंशी के पुत्र टुनटुन राजवंशी ने मंगलवार की शाम 7 बजे शाम को फोन करके पप्पू कुशवाहा को राजगीर बुलाया था। जहां बनगंगा के पास उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर पप्पु कुशवाहा की हत्या कर दी।
परिजनों ने बताया की पप्पू कुशवाहा कुछ दिन पहले टुनटुन राजवंशी को ₹1 लाख रुपए उधार दिया था। रुपए देने को लेकर ही टुनटुन राजवंशी ने पप्पू कुशवाहा को फोन करके बुलाया कि राजगीर में पैसा देंगे। जिसे लेकर करीब 7:00 बजे शाम को पप्पू कुशवाहा घर से निकला था। बनगंगा के पास टुनटुन राजवंशी अपने चार सहयोगियों के साथ घात लगा कर बैठा था। पप्पू कुशवाहा को देखते ही घात लगाए लोग उस पर टूट पड़े और धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर शव काे रोड पर फेंक दिया। सूचना मिलने पर राजगीर थाना ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया। इधर हत्या के विरोध में पीड़ित परिजनों ने हिसुआ राजगीर पथ एनएच 82 को जाम कर दिया। रोड जाम के बाद हिसुआ विधायक नीतू देवी ने पीड़ित को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। मौके पर अंचला अधिकारी नितेश कुमार बीडियो, मृत्युंजय कुमार, एसआई सुभाष कुमार दल बल के साथ मौजूद थे।बीडीओ ने परिजनों को 20,000 की आर्थिक सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।