.सहरसा में बड़ा हादसा टला
सहरसा।
ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से सहरसा से दिल्ली जा रही एक बस में आग लग गई। इस क्रम में विद्युत स्पर्श से बुरी तरह बस खलासी जख्मी हो गया, जिसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई। वहीं बस में सवार यात्रियों के बीच भगदड़ मचने के कारण करीब आधा दर्जन यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। बस चालक बाल बाल बच गया है।
घटना शुक्रवार की सुबह सदर थाना के कहरा कुटी के पास हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को हिरासत में लेते जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार सुबह में सहरसा से यूपी नंबर की बस यात्रियो को लेकर दिल्ली के लिए खुली थी। मात्र 100 मीटर दूरी तय करते ही बस ग्यारह हजार वोल्ट की तार की चपेट में आ गया, जिससे उसमें आग लग गई। जबकि इस दौरान बस खलासी विद्युत के संपर्क में आ गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में इलाज के दौरान जख्मी खलासी की मौत हो गई। इस दौरान जान बचाने के क्रम में यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिसमें आधा दर्जन यात्रियों को चोटे आई है। अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने भी हादसे में एक की मौत की पुष्टि की है।