Ranchi: राजधानी रांची के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बगदा जंगल से बुधवार सुबह की सुबह एक महिला व दो बच्चों का जला शव बरामद कियाहै। शव लगभग जला हुआ है। घटनास्थल रांची और रामगढ़ जिला की सीमा पर स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल जांच जारी है।जले हुए तीनों शवों की पहचान नहीं हो पायी है।
जानकारी अनुसार तड़के सबेरे कुछ लोगो ने जंगल में देखा की एक पेड़ के नीचे कुछ जला हुआ है। जब पास जाकर देखा तो एक महिला और दो बच्चे के अधजली लाश पड़ी थी । तीनो शव का अधिकांश हिस्सा जला हुआ था । देखते ही देखते लोगो की भीड़ लग गई। लोगो ने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी । पुलिस ने तीनो शव को निकाला जिसमें एक महिला और दो बच्चे के लग रहे है। अनुमान है कि किसी अन्यत्र स्थान पर तीनो की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से जंगल में लाकर मध्य रात्रि लाकर जलाने का प्रयास किया गया है । लकड़ी और जलनशील पदार्थ की कमी के कारण लाश पुरी तरह नही जल सका।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से पहचान कराने की कोशिश भी की, लेकिन पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस यह पता कर रही है कि आस पास के क्षेत्र से महिला और दो बच्चे की लापता की खबर किसी थाने में दर्ज हुई है क्या। घटना स्थल बाले क्षेत्र पर नक्सली की पैठ रहती है ।हाल में कई घटना घटी है। लोग संध्या से पहले ही उस ओर जाना बन्द कर देते है। क्षेत्र में कोयला माफिया और अपराधियों का वर्चस्व है। बुढ़मू, ठाकुर गांव का पुरा क्षेत्र कोयला माफिया और अपराधियों की पकड़ में बताया जाता है। यह आशंका है कि रामगढ़ पतरातू से हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाने लाया होगा। मांडर, रातु और रांची में खोज जारी है। यही आशंका है कि बुढ़मू, ठाकुर गांव मे चलने वाले अवैध ईंट भट्ठे पर भी हत्या कर उसे जलाने का प्रयास किया गया हो। पुलिस ने ईंट भट्ठे को भी जांच के दायरे में लिया है। पुलिस का कहना है कि शव जिस हालत मे है उससे शिनाख्त करने में परेशानी आ रही ।जांच टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच के लिए नमूने और सामग्री एकत्र कर रही है।घटना को लेकर लोग भयभीत है।