बेगूसराय

बकरी चोरी के आरोप में दबंगों ने एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं मृतक के पुत्र को अधमरा कर दिया। जिसका इलाज चल रहा है। घटना जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के भंसी गांव की है। जानकारी अनुसार 27 अक्टूबर की रात गांव निवासी सीताराम पासवान की बकरी चोरी हो गई थी। 28 अक्टूबर को सीताराम पासवान के पुत्रों ने राम बल्लभ पासवान के दत्तक पुत्र रोशन कुमार पर चोरी का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। पुत्र को बचाने के क्रम में राम बल्लभ पासवान को दबंगों ने पूरी तरह से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसे इलाज के लिए आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में कोहराम मच गया। मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। इधर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए शेष की तलाश कर रही है।
घायल पुत्र का गंभीर हालत में चल रहा है इलाज