दरभंगा।
पारिवारिक विवाद से आक्रोशित भाई तुलसी शाह ने अपनी सगी बहन कमला कुमारी पर तेजाब से हमला कर जख्मी कर दिया। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमनगर मोहल्ले की है। हमले से पीड़िता के सिर चेहरे और कंधे पर जख्म बन गए हैं। आरोपी भाई को फिलहाल हिरासत में लिया गया है।
पीड़िता कमला ने शुक्रवार को बताया कि वह नैहर में ही रहती है। उसके बच्चे ने पूजा घर के पास पेशाब कर दिया था जिसको लेकर मंगलवार की देर रात को भाई से कहासुनी हो गई। इस पर भाई ने तेजाब से हमला कर दिया। कमला ने बताया कि घटना के बाद उसने 100 नंबर पर डायल किया, जिस पर पुलिस आई। पर कार्रवाई के बदले उल्टे उसे ही डांट कर चली गई। बुधवार की सुबह भी थाने गई पर केस नहीं लिया गया। इधर जब एक मीडिया कर्मी ने बुधवार की शाम को एसएसपी के बनाए ग्रुप में घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एसएसपी बाबूराम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि फिलहाल तुलसी शाह को हिरासत में लिया गया है। उसने भी बहन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कमला ने अब तक थाने में आवेदन नहीं दिया है।