रामगढ़।
आर्मी विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को शहर के पूनम होटल में छापेमारी कर तीन दलाल को पकड़ा है। पंजाब रेजिमेंटेल सेंटर के जवानों की बहाली को लेकर दलालों के सक्रिय होने की जानकारी पर छापेमारी की गई। पकड़े गए दलालों में पंजाब के गुरजिंदर सिंह मुख्य हैं। इसके अलावा दूसरा व्यक्ति रामगढ़ निवासी सोनू कुमार है। जबकि तीसरे नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। गुरविंदर सिंह के पास से 12 हजार रूपए बरामद की गई है।
जानकारी अनुसार बहाली के नाम पर दलाली करने के आरोप में पकड़े गए पंजाब के व्यक्ति का पीछा कमांड मिलिट्री इंटेलीजेंस रांची की टीम चार दिनों से कर रही थी। उस पर बहाली के लिए दलाली करने का पुख्ता प्रमाण इंटेलिजेंस के पास होने की बात बताई गई है। फिलहाल गुरविंदर का मोबाइल की जांच की जा रही है। उसके मोबाइल पर एक लाल रंग की बॉस लगाकर सेव किया गया है। इसमें जिले के किसी राशिद मोहम्मद के नंबर की भी जांच हो रही है।जांच टीम को शक है कि पकड़े गए व्यक्ति का कहीं आईएसआई से तो संपर्क नहीं है। आर्मी विजिलेंस की टीम उस लाइन पर भी पूछताछ कर रही है। विजिलेंस की टीम को पकड़े गए व्यक्ति के पास से बैंक में 50-50 हजार और 2 लाख रुपए जमा करने का बैंक का पुर्जा भी मिला है।