Koderma News: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से फरार हुए एक प्रेमी युगल को खोजने बोकारो पहुॅची पुलिस टीम की गोली से एक फल विक्रेता घायल हो गया। घटना में व्यवसायी बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल व्यावसायी का नाम विवेक कुमार साव बताया जा रहा है। वहीं घटना के बाद मौके से भाग रहे पुलिस टीम को कोडरमा पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों में एक एएसआई सहित तीन पुलिस कर्मी व युवती के पिता व भाई शामिल है। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह पकड़े गए लोगों से पुछताछ की है।

मिली जानकारी अनुसार पटना पुलिस लोकेशन के आधार पर बोकारो के सेक्टर 4 पहुॅची थी। बताया जाता है कि घायल फल विक्रेता के मोबाइल से प्रेमी युगल ने किसी परिचित से बात किया था। विवेक साव से पुलिस की पुछताछ के दौरान अचानक गोली चलने से विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराकर सभी लोग कोडरमा की ओर फरार हो गये थे। घटना की सूचना मिलने के बाद बोकारो पुलिस ने के सूचना पर कोडरमा पुलिस ने भाग रहे आरोपियों को तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो चौक स्थित एनएच 20 पर धर दबोचा और हिरासत में लेकर तिलैया थाना ले गयी, जिसके बाद मामले की जांच करने कोडरमा एसपी पहुॅचें थें।
युवक को गोली लगने बाद सभी युवक घबरा गए और विवेक से ही अस्पताल का पता पूछा। विवेक ने उन्हें बीजीएच ले जाने को कहा, लेकिन बिहार पुलिस ने उसे सेक्टर-4 भवानी मेडिकल के पास छोड़ दिया और भाग गए। दवा दुकानदार ने विवेक के परिजनों को सूचना दी, तो घर के लोग आए और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।