बगहा( पश्चिम चंपारण )।
गंडक नदी की तेज धारा की चपेट में आने से नाव पर सवार 21 लोग लापता हो गए। इसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों की मुस्तैदी से 19 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया,शेष दो की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है। घटना गुरुवार की सुबह पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर परिषद स्थित दीनदयाल नगर घाट के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शी सुखदेव कुशवाहा ने बताया कि प्रेमनाथ यादव के नाव पर 20 से 25 की संख्या में लोग सवार थे। सभी हर दिन की तरह गंडक नदी के पार दियारा के अपने खेत देखने व मवेशियों के लिए चारा लाने जा रहे थे। इस बीच तेज धारा की चपेट में आने से नाव हादसे का शिकार हो गया। नाव डूबते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दी। इस पर स्थानीय गोताखोर ने नदी में कूदकर बचाव कार्य शुरू किया।
नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि नाव पर कुल 21 लोग मौजूद थे, जिनमें 19 लोगों को बचा लिया गया है। बगहा के अंचलाधिकारी की देखरेख में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
