कोडरमा।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन एवं आर्यन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए. बी. प्रसाद, डॉक्टर आर.के. दीपक, डॉ सुजीत कुमार, डॉ प्रवीण कुमार एवं सत्यार्थी फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद खनाल, हेमांक कुमार चौबे ने किया । मौके पर पर डॉ ए.बी. प्रसाद ने सत्यार्थी फाउंडेशन एवं आर्यन हॉस्पिटल की सराहना करते हुए कहा कि जहां एक तरफ कोरोना के प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्था लचर बनी हुई है वहीं ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने की वजह से कई गंभीर बीमारियों के मरीजों के समुचित उपचार में दिक्कत आ रही है। ऐसी परिस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन जीवनदाई कदम है। वहीं सत्यार्थी फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद खनाल ने सभी स्वस्थ नागरिकों से आवाहन किया कि रक्तदान के लिए आगे आएं एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। जिससे हम कई जीवन की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चेतना के अभाव के कारण जो लोग रक्तदान करने से कतराते हैं। उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। आर्यन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण कुमार ने रक्तदान शिविर आयोजन करने में अहम भूमिका निभाने के लिए सत्यार्थी फाउंडेशन का धन्यवाद जताया। शिविर में डॉ ए.बी. प्रसाद एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद खनाल ने रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर समाजिक कार्यकर्ता अरशद खान सहित अन्य लोग मौजूद थें।