रांची। हेमंत सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को समाप्त किए जाने के विरोध में भाजपा पिछड़ा मोर्चा की ओर से गुरूवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया गया। पार्टी ने बिना आरक्षण के नगर निकाय चुनाव के फैसले को पिछड़ा समाज पर आघात बताया है। धरना को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार ने पिछड़ा समाज पर कुठाराघात किया है। बिना ओबीसी आरक्षण का नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। सरकार उनके अधिकारो को छीन रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने पंचायत चुनाव में भी पिछड़ा समाज को हक से वंचित किया था और अब नगर निकाय चुनाव भी बिना ओबीसी आरक्षण के कराया जा रहा है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि पंचायत चुनाव में 53 फीसदी भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीतकर आये जिनमें पिछड़ों कि संख्या सर्वाधिक रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी गाँव गरीब किसान और पिछड़ा वर्ग के लिए सर्वाधिक कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अटल आडवाणी ने झारखण्ड राज्य का निर्माण किया था किन्तु संघर्ष का नाम देकर आंदोलन बेचने और खरीदने वाले जेएमएम और कांग्रेस झारखण्ड की सत्ता में हैं। जबकि लाश पर अलग राज्य निर्माण की बात कहने वाले राजद भी सत्ता में है।
भ्रष्ट हेमंत सरकार को कोई बचा नहीं सकता, जेल में सुरक्षित करवा ले कमरा: बाबूलाल मराण्डी
महाधरना को सम्बोधित करते हुए विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गाँव गरीब किसान मजदूर पिछड़ा वर्ग के लिए लगतार कार्य कर रहे हैं, मंत्रिमंडल में स्थान देने से लेकर विशेष योजनाएं बनायीं जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में पिछड़ा समाज को रिजर्वेशन देने का प्रयास किया था किन्तु ममाला सुप्रीम कोर्ट जाने के कारण अधर में चला गया था। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हेमंत सरकार ने छलने का कार्य किया। आयोग गठन करने के बजाये आरक्षण समाप्त कर चुनाव कराने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में आयोग गठन कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर चुनाव कराया जा सकता था किन्तु हेमंत सरकार पिछड़ा वर्ग को छल रही है।
मराण्डी ने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार को सिर्फ पैसे और परिवार कि चिंता है। लुटेरे जेल जाने को तैयार रहें। हेमंत सरकार जेल में कमरा सुरक्षित करवा ले। आज नहीं तो कल जेल जाना होगा, उन्हें कोई बचा नहीं सकता। भाजपा तब तक लड़ाई लड़ेगी जबतक कि इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंक ना दे।
भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को दिया सम्मान: आदित्य साहू
इस सभा को प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार झूठ बोलने वाली, जनता को गुमराह करने वाली, संविधान कि अवहेलना करने वाली और धोखा देने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल टेस्ट करवाकर चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी धत्ता बताकर निकाय चुनाव कराया जा रहा है। निकाय चुनाव में फिर से पिछड़े वर्ग को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछड़ों को हमेसा आगे बढ़ाया है। मंत्रिमंडल में ज्यादा से ज्यादा स्थान से लेकर आयोग को संवैधानिक दर्जा देने तक। जबकि कांग्रेस जेएमएम ने पिछड़ों के संवैधानिक अधिकार छीनने का कार्य किया है।
धरना को पिछड़ा मोर्चा कि राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो व प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव समेत दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विधायक नीरा यादव, समृलाल, ढुल्लु महतो, नवीन जायसवाल, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद संजय सेठ, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन समेत एक हाजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।