.मोदी ने कहा कि भाजपा बंगाल में सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं चाहती बल्कि वास्तविक परिवर्तन करना चाहती है
कोलकाता।
एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने हुगली जिले के डनलप मैदान से रेलवे सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि भाजपा बंगाल में सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं चाहती बल्कि वास्तविक परिवर्तन करना चाहती है। उन सपनों को पूरा करना है जिसे बंगाल का युवा समाज देखता है। मोदी ने कहा कि जन सैलाब बड़ा संदेश दे रहा है। यहां के लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है। भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी जिससे यहां का इतिहास और संस्कृति दिनोंदिन मजबूत होगी। ऐसा बंगाल जहां आस्था अध्यात्म और उद्यम सब का सम्मान होगा।
मोदी ने कहा कि बंगाल की सरकारें यहां के ऐतिहासिक धरोहर और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहाल होने दिया। वंदे मातरम भवन बुरी हालत में है। मां माटी मानुष की बात करने वाले विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हैं। भाजपा की सरकार बनने पर हम नया बंगाल बनाएंगे। विकास सभी का होगा। तुष्टीकरण किसी का नहीं होगा। तोला बाजी से बंगाल मुक्त होगा। वोट बैंक की राजनीति करने वालों को बंगाल के लोग कभी माफ नहीं करेंगे।
मोदी ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के जरिए बंगाल को होने वाले लाभ को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे यहां उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार गरीबों के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए गंभीर नहीं है। जल योजना के लिए केंद्र ने बंगाल को 1700 सौ करोड़ रुपए दिए पर यहां सिर्फ 609 करोड़ रुपए ही खर्च हो पाए। यहां की जूट मिलों को अपने हाल में छोड़ दिया गया है जबकि इससे किसान श्रमिक और गरीब सीधे रूप से जुड़े होते हैं।