पटना।
बिहार विधान परिषद की दो सीटो के लिए एनडीए घटक दल भाजपा की ओर से पार्टी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन और वीआईपी दल के मुखिया मुकेश सहनी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सहित उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कई वरिष्ठ नेता मौज्ूद थे। नामांकन के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने विधान परिषद का उम्मीदवार बनाने पर पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे बिहार के लिए हर क्षण, हर पल तत्पर रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से उनका पुराना रिश्ता रहा है। वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि राजग की ओर से उम्मीदवार बनाने के लिए मैने गृहमंत्री अमित शाह, सीएम नीतिश कुमार, भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को धन्यवाद दिया है। हम सब एक जुट है। मालूम हो कि विधानसभा में बहुमत के हिसाब से राजग गठबंधन के पास 125 विधायक है, जो बहुमत के आंकड़े 122 से तीन अधिक है। इधर विपक्षी महागठबंधन की ओर से कोई उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है। महागठबंधन के पास 110 विधायक है। एआईएमआईएम के पांच तथा बसपा, निर्दलीय और लोजपा के पास एक-एक विधायक है।