रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव अजय जैन ने भारतीय जनता पार्टी पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा है की पार्टी अपने गैर जिम्मेदाराना कृत्य को छुपाने के नियत से जैन समाज के साथ छल प्रपंच करना बंद करें । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रांची के सांसद संजय सेठ, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा के पूर्व सांसद महेश पोद्दार एवं झारखंड सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने तीर्थराज श्री सम्मेद शिखरजी पर गलत बयानी कर तात्कालिक झारखंड सरकार रघुवर दास की सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय को छुपाने की नियत से शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने निर्णय लिए जाने का आरोप मौजूदा महागठबंधन सरकार पर झूठा आरोप लगाया एवं जैन धर्मावलंबियों को पूरे देश में यह बताने का प्रयास किया कि झारखंड की हेमंत सरकार ने इस कार्य को अंजाम दिया।
जबकि सच्चाई आज सबके सामने है 2019 की रघुवर सरकार ने इसकी अनुशंसा की एवं गिरिडीह जिले में स्थित जैन धर्मावलंबियों के सबसे बड़े तीर्थ स्थल को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की अनुशंसा की जिस पर भाजपा की केंद्र सरकार ने गजट पारित किया । कांग्रेस पार्टी भाजपा के इन कार्यों की भर्त्सना करती है एवं भाजपा के नेताओं से जैन समाज के धार्मिक स्थल पर राजनीति नहीं करने की अपील करती है । प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव अजय जैन ने कहा कि यह जैनियों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों में बीस तीर्थंकरों ने यहां निर्वाण प्राप्त किया है। यह हमारी आस्था का मामला है इसमें भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और उस समय कि रघुवर सरकार ने इसकी अनुशंसा कि और आज जब पूरे देश में जैन समाज के लोग इसके विरोध में सड़कों पर आंदोलन कर रहे है तो इनके नेता गलत बयान देकर समाज के साथ छल कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है एवं पूरे देश के जैन समाज को यह विश्वास दिलाती है कि महागठबंधन की सरकार इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लेगी जिसमें जैन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना को साथ खिलवाड़ किया जाए। 2014 कि कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में जैन धर्म अल्पसंख्यक घोषित किया था कांग्रेस आपके साथ था, आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे।आज कौन गैर है,कौन अपने है इसको पहचानने की जरूरत जैन समाज को है।
जैन के बयान के बाद भाजपा में खलबली मच गई है ।राज्य सभा सदस्य सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा की जैन का बयान भ्रामक और तथ्यों से परे है।पुर्व की रघुवर सरकार ने ही पहल करते हुए उस स्थल को तीर्थस्थल के रूप में सजाने संवारने का काम किया ।भाजपा ने किसी भी धर्म का कभी भी अनादर नही किया है।कांग्रेस अपने वोट बैंक की राजनीति को लेकर भ्रामक बयान दे रही है।कांग्रेस धर्म की राजनीति से बाज आये। भाजपा के वरिष्ठ नेता पुर्व मुख्य मन्त्री बाबूलाल मरांडी ने भी कांग्रेस के नेता के बयान की घोर निंदा की है ।उन्होने कांग्रेस को अवसरवादी बताया और कहा की राज्य के विकास में कांग्रेस की क्या भूमिका है यह सब जानते है।
पवित्रम गोसेवा परिवार ने मुख्य मन्त्री को पत्र लिखकर श्री सम्मेद शिखरजी को धार्मिक तीर्थस्थल घोषित करने की मांग की
पवित्रम गोसेवा परिवार झारखंड के प्रांतीय संयोजक अजय भरतिया एवं प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने मधुबन स्थित श्री सम्मेद शिखरजी की धार्मिक गरिमा कायम रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर कहा है कि राज्य सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। जैन धर्मावलंबियों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी मधुबन को पर्यटन स्थल घोषित करने से दुनिया भर में स्थित जैन समाज आहत है। विश्व प्रसिद्ध श्री सम्मेद शिखर जी जैन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा पवित्र तीर्थस्थल है। जैन समाज के 24 तीर्थकरो में से 20 तीर्थकरो ने इस पर्वत पर तपस्या की और मोक्ष प्राप्त किया। इसे पर्यटन स्थल बनाने से पवित्रता भंग होगी। उस क्षेत्र में मांसाहार और शराब सेवन जैसी अनैतिक गतिविधियां प्रारंभ होने लगेगी। इससे अहिंसक जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि गिरिडीह पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र को पर्यटन घोषित करने से जैन समाज मे निराशा का माहौल है। इसलिए जैन धर्मावलंबियों की वास्तविक मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने पर रोक लगे। इस पवित्र तीर्थ स्थल को धार्मिक तीर्थस्थल घोषित किया जाए। इससे दुनिया भर के जैन समाज के लोगों में सकारात्मक संदेश जायेगा। अगर राज्य सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं लेगी तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। धार्मिक एवं पुनीत राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा करना सभी का कर्तव्य है।