नई दिल्ली।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा जुट गई है। लगातार कार्यक्रमो के जरिए संवादो का दौर जारी है, तो केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अावश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है। मालूम हो कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है और चुनाव आयोग इसके पूर्व बिहार के कुल 243 सीटो पर चुनाव करा लेना चाहता है। हलांकि राजद सहित कई दल इस काल को चुनाव का सही समय नहीं बता रहे है। ठीक उसके विपरित भाजपा जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारी में लग गई है। इस क्रम में आगामी 29 अगस्त को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य की पार्टी सांसदो के साथ बैठक करेंगे, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। चुनावी रणनीति भी तैयार होगी। वहीं इसी दिन वीडियो कांफ्रेस के जरिए महाराष्ट के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी हिस्सा लेने वाले है। पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी भाग लेंगे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now