धनबाद।
सिंदरी के भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो को शनिवार को एंबुलेंस के जरिए धनबाद स्थित एशियन जालान अस्पताल से बोकारो भेजा गया है। बोकारो हवाई अड्डा से विधायक को एयरलिफ्ट कर हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया जाना है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमित होने के बाद भाजपा विधायक को 12 अप्रैल को धनबाद एशियन जालान अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

इधर विधायक की कोरोना जांच रिर्पोट नेगेटिव आई है पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऑक्सीजन लेवल सामान्य से नीचे है। उनके फेफड़े में संक्रमण की शिकायत की भी बात सामने आ रही है। इसको लेकर चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी है। मौके पर मौजूद धनबाद जिला भाजपा अध्यक्ष (ग्रामीण) ज्ञान रंजन सिन्हा ने बताया कि विधायक इंद्रजीत महतो को उसी चिकित्सक के पास भेजा जा रहा है जिन्होंने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ मांगों का इलाज किया है(