चतरा।सिमरिया के भाजपा विधायक किशुन कुमार दास के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश पाठक के खिलाफ महिला को रोककर छेड़खानी और दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए टंडवा थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। अभी आरोपी फरार है। हालांकि मामले को राजनीतिक विवाद से भी जोड़ा जा रहा है।
मामले में बताया गया है कि गाड़ीलॉग गांव की महिलाएं टंडवा एनटीपीसी प्लांट के पास जारी धरना स्थल से लौट रही थी। इस बीच बायपास रोड में विधायक प्रतिनिधि ने महिला को रोककर छेड़खानी की और दुष्कर्म का प्रयास किया। जिस पर शोर मचाने पर विधायक प्रतिनिधि फरार हो गया।
मालूम हो कि भू-रैयत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत है। इसमें काफी संख्या में महिलाएं शिरकत कर रही हैं। इसके कारण एनटीपीसी का निर्माण कार्य ठप है। वही सिमरिया विधायक ने गत सोमवार को भू – रैयतों के आंदोलन के खिलाफ एनटीपीसी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाला था। इसके एक दिन बाद मंगलवार को विधायक के खिलाफ विस्थापित गांव की आंदोलित महिलाओं ने विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले मैं पैदल मार्च निकाला। महिलाओं ने पैदल मार्च में विधायक किशोर कुमार दास और एनटीपीसी प्रबंधक के विरुद्ध नारेबाजी की।