bjp-important-meeting-in-patna-for focus-on-bihar-assembly-elections-2025
Bihar Politics News: पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर थी। इस बैठक को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी ने चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर दी है, हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि इस बैठक का चुनाव से कोई सीधा संबंध नहीं है।
दिलीप जायसवाल ने बताया कि ‘बैठक का मुख्य उद्देश्य मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को अंतिम रूप देना है, संगठन में बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक की नई नियुक्तियां होनी हैं। प्रखंड स्तर पर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति का कार्य 1 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। बैठक में सभी जिलों की कोर कमेटियों को बुलाया गया था, इनमें सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, और प्रदेश के अन्य पदाधिकारी शामिल थे। कोर कमेटी मंडल अध्यक्षों के चयन की समीक्षा करेगी और अंतिम सूची को प्रकाशन के लिए भेजेगी।’
हालांकि सूत्रों के मुताबिक ‘बीजेपी की ये तैयारियां चुनावी महापर्व को लेकर संगठन को मजबूती करने और बूथ स्तर से जिला स्तर तक नए नेतृत्व को स्थापित करने का प्रयास है> आगामी दिनों में संगठन की इन गतिविधियों के राजनीतिक असर पर नजर रहेगी।’