दुमका/रांची भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने एक साथ हमला कर सीएम हेमंत सोरेन उनके सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाया है। गुरूवार को दुमका में प्रेसवार्ता कर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार बहरूपिया है। सोरेन परिवार ने पता बदलकर कई स्थानो में जमीन खरीदी है। जमीन की खरीद दुमका, पाकुड़, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, रांची सहित राज्य के विभिन्न शहरो में की गई है। सोरेन परिवार के दुर्गा सोरेन, कल्पना सोरेन, भाभी सीता सोरेन ने पता बदलकर लीज पट्टा लिया है। जमीन सीएनटी और एसपीटी एक्ट का उल्लंधन कर खरीदी गई है। एक्ट के अनुसार थाना क्षेत्र के लोग ही जमीन की खरीद बिक्री कर सकते है। बाबूलाल ने कहा कि सोरेन परिवार यह बताए कि उनका वास्तविक पता क्या है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल से मिलकर हेमंत सरकार को बर्खास्त करने की मांग रखेंगे। आवश्यकता पड़ी तो पीएलआई दायर करेंगे।
वहीं सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने साहेबगंज एसडीओ के पते पर माइनिंग लीज ली है। उन्होंने लीज दस्तावेज जारी भी किया है। भाजपा सांसद की ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा मुख्यमंत्री जी अपने इन चमचो का दुस्साहस देखिए। आपने भी चोरी छिपे पत्थर खदान लिया, तो शर्म से ही सही कांके रोड, मुख्यमंत्री आवास का पता के बदले हरमू रोड का पता डाला, जहां आप रहते ही नहीं है।