नई दिल्ली/ कोलकाता।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम विधानसभा सीट से शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है। इससे नंदीग्राम का चुनावी जंग दिलचस्प होना तय हो गया है। भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सूची में पहले व दूसरे चरण के मतदान वाली सीटें शामिल हैं।
इधर कोलकाता के सबसे बड़ी बिग्रेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को होने वाली जनसभा में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने के संकेत मिले हैं। भाजपा सूत्रों ने शनिवार को इस आशय का संकेत दिया है। हालांकि पार्टी के बंगाल इकाई के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया है। वे इस बात को टाल गए हैं। खबर है कि देर रात को मिथुन कोलकाता पहुंच रहे हैं। पर अक्षय कुमार कब कोलकाता आएंगे इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। मालूम हो कि पिछले दिनों आर एस एस के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मुलाकात के बाद हीं मिथुन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं।