कोलकाता।

विधानसभा चुनाव की आहट के बाद पश्चिम बंगाल में फिर से राजनीतिक हिंसा का दौर चल पड़ा है। कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के शालीमार में मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने तृणमूल नेता धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सूचना पर आक्रोशित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बसों में तोड़फोड़ की, पार्किंग में खड़ी वाहनों को क्षतिग्रस्त किया व बाइक को आग के हवाले कर दिया। इलाके में कई दुकानों में आग लगा दी गई। इससे इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया। जिलाधिकारी के अनुसार तृणमूल नेता धर्मेंद्र सिंह बाइक से शालीमार से बोटैनिक गार्डन स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर 6 राउंड फायरिंग की। हमलावरों ने तृणमूल नेता के माथे पर गोली मारी जबकि बाइक में पीछे बैठे एक युवक को हाथ में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
तृणमूल कार्यकर्ताओं के हंगामे पर नियंत्रण के लिए पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात करना पड़ा। घंटों मशक्कत के बाद हालत को नियंत्रण में लिया गया। बुधवार को पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती और बैरिकेडिंग लगाई गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। घटना पर हावड़ा जिले के तृणमूल प्रमुख अरूप राॅय ने दुख जताते हुए कहा कि धर्मेंद्र इलाके में काफी लोकप्रिय थे। उनकी लोकप्रियता कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही थी।