बेगूसराय।

बेगूसराय और पटना के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन एशिया का दूसरा और बिहार का पहला हाइब्रिड इन्युइटी मॉडल सिक्स लेने पुल अगले साल 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में पुल का शिलान्यास किया था। 1150 करोड की लागत से बन रहे 1.8 किलोमीटर लंबा पुल का निर्माण बेल स्पॉन एजेंसी की देखरेख में एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा किया जा रहा है।
निर्माण कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि सिक्सलेन पुल दिसंबर 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। पुल के 17 पीलर में छह पीलर का काम पूरा होने के बाद उस पर सड़क निर्माण का बेस सेगमेंट चढ़ाने का काम शुरू किया गया है। पटना की ओर से हाथीदह में पीलर संख्या एक दो और तीन पर सेगमेंट चढ़ाने का काम अंतिम चरण में है। जबकि बेगूसराय के सिमरिया की ओर से पीलर संख्या 15, 16 और 17पर सेगमेंट चढ़ाने का काम शुरू है।
गंगा नदी के बीच में पड़ने वाले पीलर संख्या 13 का काम युद्ध स्तर पर जारी है। मालूम हो कि आजादी के बाद पूर्वोतर भारत को देश के अन्य हिस्सो से जोड़ने के लिए बिहार के पहले मुख्यमंत्री डा. कृष्ण सिंह के कार्यकाल में रेल सह रोड पुल बनाया गया था। वर्ष 1980 के दशक से पुल की स्थिति बिगड़ने लगी। इसको लेकर बार बार मरम्मती की गई पर पुल दुरूस्त नही हो सका। इसकी जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री ने नए पुल के निर्माण को लेकर इस योजना का शिलान्यास किया।