रांची। नामकुम थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोनिंग करने के मामले में एक साइबर अपराधी रंजन राजू उर्फ बुगल को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके पास से एक गोल्डन रंग का आईफोन, एक एम आई कंपनी का स्मार्टफोन, छह अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक महिंद्रा एक्स यू वी, नगद 30 हजार रुपये और एक भारत स्वाइप नाम का पीओएस कार्ड स्वाइप मशीन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम और एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास कुछ साइबर अपराधी एक ग्रे रंग की एक्सयूवी में लगातार घूम रहे हैं। जो लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके एटीएम कार्ड को बेकार एटीएम कार्ड से बदलकर एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके और एटीएम पिन नंबर लेकर उनके खाते से पैसे की अवैध निकासी कर रहे हैं। इसके अलावा यह एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट तक को पेचकस से यूज कर देते हैं जिसे एटीएम कार्ड में कार्ड डालने पर कार्ड मशीन के अंदर गिर जाता है जिसको बाद में निकाल कर पैसे की अवैध निकासी कर लेते हैं इनके साथ एक लड़की भी है।
सूचना के बाद थाना प्रभारी नामकुम सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम लोवाडीह स्थित उक्त स्थान पर पहुंची। टीम ने एक संदिग्ध को देखा और उसे पकड़ लिया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। जबकि उसके अन्य साथी पुलिस को देख कर फरार हो गए। एसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने अपने गिरोह के साथ वर्ष 2016 से अब तक वाराणसी ,औरंगाबाद, सासाराम, पटना ,जमशेदपुर ,धनबाद बोकारो ,रामगढ़ ,गिरिडीह और रांची के विभिन्न स्थानों में 300 से ज्यादा एटीएम फ्रॉड का कार्य करने की बात स्वीकार की है।