बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति की एक परीक्षा के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा का खेल उजागर होने की आशंका है। आर्थिक अपराध इकाई ने पटना के साथ कई शहरों में छापेमारी करते हुए 35 लोगों की गिरफ्तारी की है, जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की 2 दिवसीय परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। दरअसल सोमवार को मिली सूचना के अनुसार समिति की ओर से राज्य के 12 जिलों के विभिन्न केंद्रों में 4500 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था।
इधर EOU ने जिन्हें पकड़ा है, उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले रविवार को सीएचओ की परीक्षा हुई थी, इस दौरान पटना के रामकृष्णानगर समेत 12 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ छापा मारा था। दावा किया जा रहा है कि इस रेड के बाद कुछ परीक्षा केंद्रों को सील किया गया था और आर्थिक अपराध इकाई की इस कार्रवाई के बाद बिहार में एक और पेपरलीक कांड की आशंका गहराने लगी है।
बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसायटी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचओ के कुल 4500 पदों पर भर्तियां निकाली थी, यह परीक्षा 1 और 2 दिसंबर(रविवार और सोमवार) को आयोजित होने वाली थी। इस भर्ती परीक्षा के लिए 27 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किया गया था।