पटना।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके राजद विधायक व लालु के बड़े पुत्र तेज प्रताप ने कोरोना वैक्सीन पर विवादित बयान देते हुए कहा कि वैक्सीन पहले पीएम नरेंद्र मोदी लगवाए उसके बाद वे लगवा लेंगे। इसके बाद राज्य में भी कोरोना वैक्सीन पर सियासत तेज हो गई । तेज प्रताप के बयान पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पलटवार किया है। विवादित बयान को लेकर चर्चित तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें वैक्सीन लगवाने में कोई दिक्कत नहीं है पर शर्त है कि पहले पीएम लगवाए।
इस बयान पर पलटवार करते हुए मंगल पांडे ने कहा कि जिन्हें सारी चीजों की जानकारी नहीं है वह भी बिना मतलब के बयान देते हैं। इस तरह के बयान से समाज को अच्छा मैसेज नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप खुद भी स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। उन्हें इन बातों की इतनी समझ तो होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति या दवाई कई चरणों के ट्रायल के बाद ही आम जनों तक पहुंचती है।
मालूम हो कि इसके पूर्व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित कांग्रेस के नेताओं का भी वैक्सीन पर विवादित बयान आ चुके हैं। अखिलेश यादव ने वैक्सीन को भाजपा का टीका बताया था। इसपर उनकी खूब आलोचना हो रही है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता अजीत शर्मा का बयान भी हैरान करने वाली थी। शर्मा ने कहा था कि वैक्सीन को लेकर लोग संशय में हैं, लोगों का संशय दूर करने के लिए पीएम और भाजपा नेताओं को सबसे पहले वैक्सीन लगवाना चाहिए जबकि भारत में तैयार वैक्सीन को लेकर विश्व स्वास्थ संगठन और माइक्रोसाफ्ट के बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।