पटना।
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के राज्य सभा सदस्य तथा विनोद नारायण झा के विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने पर बिहार विधान परिषद की रिक्त हुई दो सीटो पर होने वाले उप चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हालांकि पहले दिन किसी भी दल के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में 11 से 18 जनवरी तक नामांकन होना है। दोनो सीटो पर उप चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी तथा उप निदेशक खाद्य, पटना प्रमंडल धीरेंद्र झा सहित अपर समार्हता राजस्व, पटना राजीव श्रीवास्तव तथा निदेशक बिहार विधानसभा भूदेव राय सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।
अधिसूचना के अनुसार 19 जनवरी को नामांकन पत्रो की छंटनी, 21 जनवरी तक नामांकन वापसी तथा 28 जनवरी की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान के दिन ही शाम से मतगणना का कार्य संपन्न होगा। इधर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन की तैयारी पूरी है। सिविल सर्जन, पटना को निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के बाहर प्रतिदिन सेनिटाइजेशन कराने तथा वीडियो ग्राफी की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी सहित उनके प्रस्ताव व समर्थको की थर्मल स्कैंनिग, मास्क लगाने और सेनिटाइजर करने के बाद ही मुख्य दरवाजा से प्रवेश का निर्देश दिया गया है। आरओ सेल एवं कोषांगो का भी गठन किया गया है। इसके अतिरक्त कोषांगो के कार्यो को लेकर अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। मालूम हो कि सुशील कुमार मोदी से खाली सीट का कार्यकाल 6 मई 2024 तथा विनोद नारायण झा से खाली सीट का कार्यकाल 27 जुलाई 2022 तक है।