गोपालगंज।
अपराधियों ने दिनदहाड़े सोमवार को गिट्टी बालू के बड़े व्यवसाई दिलीप सिंह ( 40 ) को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहा बाजार की है। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी अनुसार दिलीप सिंह सुबह 9:00 बजे अपनी दुकान के काउंटर पर बैठे थे। इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ उनके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल दिलीप सिंह को पंचदेवरी पीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उन की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और कटेया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
एसपी आनंद कुमार ने कहा कि मुख्य शूटर की पहचान कर ली गई है। एक नाम सामने आया है उसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से भी अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि कटेया बाजार में लोग रंगदारी को लेकर हत्या की चर्चा कर रहे हैं जबकि कुछ लोग जमीनी विवाद ही बता रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी में पैसे भी दिए गए थे बावजूद इसके व्यवसायी को गोली मार दी गयी।