गिरिडीह। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सर्वमंगला कूट फैक्ट्री में दीवार गिरने से तीन मजदुरों की मौत हो गई, एक महिला घायल है। जबकि करीब 10 मजदूर उसमें दब गए है। घटनास्थल पर रेस्क्यू का कार्य शुरु कर दिया गया है। इलाके में मची अफरा-तफरी।
जानकारी के अनुसार सर्वमंगला कूट फैक्ट्री के चहारदीवारी का कार्य किया जा रहा था। जबकि दूसरे तरफ से जेसीबी से भराठी भरा जा रहा था। जेसीबी के बैक किए जाने के दौरान वह चाहरदिवारी से टकरा गई। जिससे 20 फीट उंची गिर गई। जिससे दीवार के बगल में काम कर रहे मजदूर उसमें दब गए। मारे गए लोगों में अबांटांड़ निवासी राजमिस्त्री नजरूल, श्रीरामपुर निवासी शाहबुद्दीन व गंगापुर निवासी नाबालिग मजदूर बबीता कुमारी के रूप में की गई है। वहीं चौथे महिला मजदूर की पहचान गंगापुर निवासी शीला देवी के रूप में हुई है। सभी मृतक फैक्ट्री के आसपास के गांव के बताए जाते है।
मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की संभावना है जिसे लेकर युद्ध स्तर पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह , मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहॅुच जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों 50-50 लाख रुपये मुआवजा की मांग व कंपनी मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रहे है। हालात को संभालने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।