बिहार के समस्तीपुर में गुरुवार को गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि हादसा रसलपुर घाट से गंगा पार जाने के दौरान हुआ, जहां घने कुहासे के कारण नाव टापू से टकराई गयी। इस हादसे में दर्जनों शिक्षक सलपुर घाट से गंगा पार ड्यूटी करने के लिए रोज जाते हैं, इसी दौरान आज भी शिक्षक ड्यूटी करने जा रहे थे तभी नाव टापू से जा टकराई। इस हादसे में कई शिक्षकों को चोट लगी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि’समस्तीपुर के मोहनपुर प्रखंड इलाके में रसलपुर गंगा घाट से गंगा के उस पार समस्तीपुर जिले के धरनी पट्टी सरसावा हरदासपुर और अन्य विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षक नाव से जा रहे थे, इसी दौरान घना ने कुहासा होने की वजह से टापू नहीं दिखा और नाव जाकर टापू से टकरा गई। नाव पर करीब 25 से 30 शिक्षक सवार थे। नाव पर शिक्षकों की बाइक भी थी, टापू से टकराने से बाइक गिरीं और इसमें कई शिक्षकों को चोट भी आई है।’
हादसे में एक महिला शिक्षक के पैर में गंभीर चोट लगी है। शिक्षकों का कहना है कि ‘रसलपुर गंगा घाट से उसे पर समस्तीपुर जिले के क्षेत्र में स्थित विद्यालय जाने के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं है। ठंड के मौसम में घना कुहासा होने के कारण शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिक्षक जान जोखिम में डालकर हर रोज नाव से विद्यालय पहुंचते हैं। आज भी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नाव को शिक्षकों ने ही मिलकर ठीक किया और फिर दोबारा उस पर बैठकर गंगापार पहुंचे।