बेगूसराय। खेल की नर्सरी के रूप में पहचान बनाने वाली बेगूसराय की बेटी ने खेल जगत में एक बार फिर कमाल किया है। बीसीसीआई ने तमिलनाडु के चेन्नई में होने वाले अंडर-19 महिला टी-20 टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम की घोषणा की है, जिसमें यहां की हर्षिता भारद्वाज को कप्तान बनाया गया है। इसको लेकर यहां खेल जगत में जश्न है।
हर्षिता एक अक्टूबर से चेन्नई में होने वाले वीमेंस अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी का नेतृत्व करेगी तथा बिहार का पहला मुकाबला एक अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा। इसके बाद दो अक्टूबर को बिहार की टीम हिमाचल प्रदेश, चार अक्टूबर को नागालैंड, छह अक्टूबर को हैदराबाद एवं आठ अक्टूबर को आंध्रप्रदेश से मुकाबला होगा।
बिहार की टीम में हर्षिता भारद्वाज को कप्तान, आर्या सेठ को उप कप्तान तथा श्रुति गुप्ता एवं ममता कुमारी पटेल को विकेटकीपर बनाया गया है। टीम में वैदेही यादव, यशिता सिंह, अंशिका राज, नंदिनी सिंह, आंचल कुमारी, कुमारी निष्ठा, कोमल कुमारी, रूपा कुमारी, सिमरन कुमारी, मुस्कान कुमारी वर्मा एवं खुशी गुप्ता को शामिल किया गया है। स्टैंड बाय प्लेयर लिस्ट में सुहानी कुमारी, अपर्णा कुमारी, बेबी रोजी, सरिता कुमारी एवं निशा भारती रहेगी। टीम का कोच सुमित कुमार, सहायक प्रशिक्षक राकेश रोशन, ट्रेनर अमित कुमार, फिजियो अंजलि बघेल एवं टीम मैनेजर इंदु कुमारी को बनाया गया है।
टीम घोषणा की जानकारी सोमवार को मिलते ही बेगूसराय के क्रिकेटरों में हर्ष का माहौल है तथा तमाम लोग हर्षिता को बधाई दे रहे हैं। बेगूसराय जिला के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित हांसपुर निवासी नीरज कुमार की पुत्री हर्षिता इससे पहले भी बिहार अंडर-19 वन डे, बिहार अंडर-19 के टी-20 एवं बिहार अंडर-23 के 20-20 टीम में खेल चुकी है।
किसान के घर पैदा होकर गांव में पली-बढ़ी हर्षिता इससे पहले भी बिहार के बालिका टीम की कप्तानी कर चुकी है। लेकिन अब पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले महिला टी-20 मैच के लिए कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। कप्तान बनाया जाए पर जिला क्रिकेट संघ, क्रीड़ा भारती एवं विभिन्न क्रिकेट क्लबों द्वारा बधाई दी जा रही है।