WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बेगूसराय।
बखरी थाना क्षेत्र के घाघड़ा में एक गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। सभी मृतक बच्चें एक ही मोहल्ले के थें। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। मृतकों में अनुकुल पासवान के पुत्र अनुज कुमार (10), लूटन साह के पुत्र रजनीश कुमार (12), इंद्रदेव महतो के पुत्र अभिषेक कुमार (9), बिंदेश्वरी ठाकुर के पुत्र चैंपियन कुमार (8) और शिवजीत ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार (8) के रूप में हुई है। मृतकों में अभिषेक कुमार अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था । घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी अनुसार सभी बच्चे सोमवार को अपने गांव घाघड़ा से इटवा चौर की ओर साइकिल लेकर खेलने गए थे। खेलने के दौरान ही सभी बच्चे स्नान करने के लिए इटवा चौर के एक चंवर में गए। लेकिन चंवर में जेसीबी से किए गए गड्ढे में भरे पानी का अंदाजा नहीं रहा और पांचों बच्चे डूब गए। काफी देर तक बच्चों के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोज शुरू की और इटावा चौर की ओर गए। जहां की चंवर के किनारे से साइकिल और सभी का कपड़ा मिलने के बाद खोजबीन शुरू हुई। स्थानीय गोताखोरो व ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों के शव बरामद किया गया। एक बच्चे को बेहोशी की हालत में पानी से निकालकर, डॉक्टर के यहां ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा थानाध्यक्ष एवं अंचल निरीक्षक भी पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंचल निरीक्षक नितिन कुमार ने बताया कि पांच बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उसके बाद मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा घोषित उचित सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।सीएम नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये सीएम राहत कोष से देने की घोषणा की है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now